आपणी हथाई न्यूज़,ज्यादातर मोबाइल यूजर्स के लिए जुलाई का महीना अच्छा नहीं रहा, क्योंकि इस महीने में भारत की तीन बड़ी टेलीकॉम कंपनियों जिओ वोडाफोन- आइडिया और एयरटेल ने अपने-अपने पोस्टपेड और प्रीपेड रिचार्ज टैरिफ प्लान में लगभग 35% तक की बढ़ोतरी कर दी जिसके चलते मोबाइल उपभोक्ताओं में खासी निराशा देखी गई।
भारत में एक साथ तीन बड़ी कंपनियों द्वारा टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी करने के बावजूद सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने अपने टैरिफ प्लान में कोई बदलाव नहीं किया जिसके चलते सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल का टैरिफ प्लान जियो एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के मुकाबले काफी सस्ते हैं।
इस बड़ी वजह के चलते पिछले एक महीने में देश के बहुत सारे मोबाइल यूजर्स ने बीएसएनएल की सिम खरीदी है और उसका इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। नो केवल मोबाइल यूजर्स में नई सिम कार्ड खरीदे हैं बल्कि लाखों यूजर्स में अपने नंबर बीएसएनल में पोर्ट भी करवाए हैं।एक आंकड़े के अनुसार BSNL ने 27 लाख से ज्यादा नए ग्राहक जोड़े हैं। ऐसे में BSNL नए ग्राहक जोड़ने का नया रिकॉर्ड बना रही है।