आपणी हथाई न्यूज़,मौसम विभाग के अनुसार आज मानसून ट्रफ लाइन राज्य के उत्तरी भागों से होकर गुजर रही है इसके प्रभाव से आगामी 48 घंटों के दौरान राज्य के उत्तरी व पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की प्रबल संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार 31 जुलाई व 1 अगस्त को भरतपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से तेज बारिश होने व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की सम्भावना है।
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान में 02 अगस्त से तथा पश्चिमी राजस्थान में 03 अगस्त से मानसून सक्रिय होने तथा बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मध्यम से तेज बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।