आपणी हथाई न्यूज़,सावन के महीने में पूर्वी राजस्थान झमाझम बारिश से सारोबार हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के दोसा अलवर करौली चित्तौड़गढ़ एवं सवाई माधोपुर में कहीं अति भारी तो कहीं भारी बारिश दर्ज की गई। पूर्वी राजस्थान के दौसा जिले में सर्वाधिक 197 एम एम बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रंफ लाइन अपनी सामान्य स्थिति में है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के चुरू जिले के सरदार शहर में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई। प्रदेश के पूर्वी राजस्थान में आगामी तीन से चार दिन मानसून सक्रिय रहेगा अगले 24 घंटो में कोटा उदयपुर और अजमेर संभाग में माध्यम से तेज और कहीं भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार 26 व 27 जुलाई को जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग में बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर एवं जोधपुर संभाग में अगले दो दिन बारिश की गतिविधियां बनी रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार 28 व 29 तारीख को पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है।