आपणी हथाई न्यूज़,प्रदेश में जहां एक ओर पब बारिश का इंतजार किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर राज्य के कई क्षेत्रों में अब भी गर्मी का दौर जारी है मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में राज्य के भरतपुर, जयपुर, बीकानेर संभाग में अधिकतम तापमान 36-43 डिग्री सेल्सियस के मध्य दर्ज किया जा रहे हैं जो की सामान्य से 2 से 5 डिग्री सेल्सियस ऊपर हैं। हवा में नमी की मात्रा अधिक होने के कारण ऊमस भरी गर्मी (Hot and humid) आगामी 24 घंटों के दौरान जारी रहने की संभावना है। तत्पश्चात अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार आज 23 जुलाई को भरतपुर, जयपुर, कोटा संभाग तथा शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश व एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के जयपुर भरतपुर उदयपुर कोटा व अजमेर संभाग के अनेक स्थानों पर आगामी चार-पांच दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है।