आपणी हथाई न्यूज़,प्रदेश के कई इलाकों में बारिश तो कहीं अभी भी गर्मी और उमस से हाल-चाल है। मानसून की एंट्री के बावजूद प्रदेश के कई देशों में अब भी गर्मी अपना रौद्र रूप दिखा रही है। मौसम विभाग के अनुसार 1-2 जुलाई के दौरान उदयपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से तेज बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश की गतिविधियों में 3 जुलाई से बढ़ोतरी होने की संभावना है। 3-4-5 जुलाई को भरतपुर, जयपुर, उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में बारिश होने तथा कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आज में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है तत्पश्चात 4 से 6 जुलाई के दौरान उत्तर पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा मानसून के पहुंचने की प्रबल संभावना है।