आपणी हथाई न्यूज, भारतीय समय अनुसार रविवार सुबह 4:00 बजे वही अमेरिका में शनिवार की शाम करीब 6:30 बजे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पेंसिल्वेनिया राज्य के बटलर शहर में चुनावी रैली कर रहे थे। मंच पर आकर जैसे ही ट्रंप ने बोलना शुरू किया टेक ए लुक एट व्हाट हैपेंड.. और अचानक से फायरिंग शुरू हो गई. थोड़ी चीख पुकार के बाद ट्रंप मंच के नीचे कान के हाथ लगाकर झुक जाते हैं और सुरक्षा गार्ड घेरा बना लेते हैं। थोड़ी देर में ट्रंप वापस खड़े होते हैं और खून से सने चेहरे के साथ अपनी एक हाथ की मुट्ठी बेचकर कुछ कहने की कोशिश करते हैं।
यह सब घटनाक्रम कुछ ही मिनटों में घटित हो जाता है। सुरक्षाकर्मी ट्रम्प को कार में लेकर रवाना हो जाते हैं। अब तक मिली जानकारी के अनुसार पेंसिल्वेनिया शहर में करीब 400 फीट की दूरी पर एक इमारत की छत से ए आर 15 राइफल से 8 राउंड फायरिंग की गई। पहले राउंड में तीन और दूसरे राउंड में पांच गोलियां चलाई ।हालांकि पुलिस ने कहा कि संदिग्ध शूटर मारा गया है। जिसकी उम्र करीब 20 साल अब तक पुलिस हमले के मकसद का पता नहीं लगा पाई है।
गोली नही कांच लगा
कुछ सूत्रों के हवाले से मीडिया में आई खबरों के अनुसार ट्रम्प लहूलुहान गोली लगने से नही बल्कि टेलीप्रॉम्प्टर के कांच टूटकर कान के लगने से हुए है। बताया जा रहा है कि ट्रम्प को जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है। इस घटनाक्रम को लेकर राष्ट्रपति बाइडेन ने एक बैठक बुलाई है।