आपणी हथाई न्यूज, शनिवार को एक बार फिर देश में अमेरिकी रिसर्च कम्पनी हिंड़नबर्ग के एक नए दावे से उथल पुथल मच गई। दरअसल अमेरिकी शार्ट सेलर फर्म हिंड़नबर्ग ने साल 2023 की शुरुआत में भारतीय अरबपति गौतम अडानी को लेकर खुलासा किया था ,जिसके बाद देखते ही देखते अडानी टॉप 30 अरबपतियों की लिस्ट से बाहर भी हो गए थे। अब फिर इसी कम्पनी ने सेबी के चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच पर निशाना साधा है।
इन दोनों के अडानी ग्रुप के साथ कनेक्शन बताए है।हिंड़नबर्ग की ताजा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि माधबी बुच और उनके पति धवल बुच ने बरमूडा और मॉरीशस के फंड में हिस्सेदारी ली, ये दोनों देश टेक्सहैवन देश है इन्ही दो फंडों का यूज गौतम अडानी के भाई विनोद अडानी ने भी किया है।हालांकि सेबी चेयरपर्सन ने इन आरोपों को निराधार बताया और स्टेटमेंट जारी कर कहा कि इनमें किसी तरीके की कोई सच्चाई नही है। हमारा जीवन और फाइनेंस खुली किताब की तरह है। इस सब घटना के बाद एकबारगी शेयर मार्केट के निवेशक पूरी तरीके से हिल गए है।