आपणी हथाई न्यूज, आज राजस्थान की भजनलाल सरकार ने आगामी विधानसभा उपचुनावों को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण फैसले किए है।राजस्थान सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की ग्रेचूयटी की सीमा को बढ़ाकर 20 से 25 लाख रुपए कर दिया है। राजस्थान के चतुर्थ श्रेणी और लिपिक को भी अब निकट भविष्य में प्रमोशन का लाभ मिलेगा।
दो से ज्यादा बच्चों वाले कर्मचारियों को भी पदोन्नति का लाभ मिलेगा। राजस्थान के पेंशन वाले कर्मचारियों को अब RGHS के तहत आउटडोर में 20 की जगह 30 हजार तक का लाभ मिलेगा। राजस्थान सरकार जल्द ही केंद्र सरकार की तरह UPS पेंशन स्कीम राजस्थान में लागू करने का विचार कर रही है।
मनोज रतन व्यास