आपणी हथाई न्यूज़, हरियाली अमावस्या की पूर्व संध्या पर, रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर मरुधरा ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का परिचय देते हुए रतन बिहारी मंदिर प्रांगण में 251 तुलसी के पौधे वितरित किए। इस हरे-भरे उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में गौ श्री विट्ठलनाथ महाराज की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी विशेष बनाया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष रामशंकर कल्ला ने कहा, “तुलसी का पौधा न केवल धार्मिक महत्व रखता है बल्कि पर्यावरण के लिए भी अत्यंत लाभदायक है। हमारी यह पहल पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने और हरित बीकानेर बनाने की दिशा में एक छोटा सा प्रयास है।” क्लब सचिव यादवेंद्र व्यास ने सभी सदस्यों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में मनीष पुरोहित ,लोकेश नारायण पुरोहित ,पवन व्यास धर्मेश ,दिनेश हर्ष ,शरद कुमार लखोटिया,मोनू पुरोहित ,शिवम आचार्य एवं क्लब के सभी सदस्य उत्साहपूर्वक शामिल हुए और उन्होंने तुलसी के पौधे वितरित करके इस पुनीत कार्य में अपना योगदान दिया। यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को प्रेरित करने में सफल रहा।