
आपणी हथाई न्यूज, पिछले कई महीनो से हल्दीराम ग्रुप को खरीदने की खबरें मीडिया में लगातार आ रही थी। हल्दीराम को खरीदने की होड़ में टाटा समूह और ब्लैकस्टोन जैसी कम्पनियो ने कोशिश भी की थी, लेकिन सौदा हल्दीराम समूह के वैल्यूशन के कारण अधर में रह गया।
हल्दीराम के बाद अब बीकानेर से जुड़ी एक और बड़ी फूड एंड स्नैक्स कम्पनी बीकाजी को भी कई कम्पनियो ने खरीदने की कोशिश तेज कर दी है। बीकाजी को खरीदने की रेस में भुजियालाल जी समूह और अरीबा फुड्स लगे हुए है। ज़ब से हल्दीराम को खरीदने की खबरें चल रही है बीकाजी के शेयर प्राइस में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। बीकाजी का इस समय मार्केट वैल्यूशन ढाई अरब डॉलर से भी ज्यादा का है।


बीकाजी समूह में बड़ा हिस्सा शिव रतन अग्रवाल और उनके परिवार का है। बीकाजी समूह से जुड़े लोगों का कहना है कि हमें कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई क्या ऑफर दे रहा है लेकिन बीकाजी बिकाऊ नहीं है और हमने सभी खरीददारों के लिए नॉट फॉर सेल का बोर्ड लगा दिया है।
मनोज रतन व्यास