आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर का नाल एयरपोर्ट जल्द नव विस्तार लेने वाला है। राजस्थान सरकार ने लगभग 25 हेक्टेयर जमीन नाल एयरपोर्ट को निःशुल्क देने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। इस काज के लिए भूमि डायवर्जन की प्रकिया भी शुरू हो गई है।
जमीन विस्तार के बाद नाल एयरपोर्ट पर 11 विमान पार्क करने की सुविधा हो जाएगी, फिलहाल दो विमान पार्क हो सकते है।यात्रियों के लिए 5 ने हैंगर भी बनाए जाएंगे, अभी महज एक है। एयरपोर्ट पर फ्यूल फ़ार्म की भी व्यवस्था हो जाएगी। 8 लेन की रोड़ टर्मिनल तक बनेगी। 600 कार पार्किंग का क्षेत्र डेवलप किया जाएगा।
एयपोर्ट रन वे भी 4 हजार फ़ीट से बढ़कर दस हजार फ़ीट का हो जाएगा। टर्मिनल की बिल्डिंग 30 हजार वर्ग मीटर की बनाई जाएगी। एयरपोर्ट स्टाफ के लिए आवास भी बनाएं जाएंगे। एयरपोर्ट का विस्तार अगले दो दशक की जरूरतों के हिसाब से किया जाएगा ।
मनोज रतन व्यास