आपणी हथाई न्यूज़,पर्यावरण संरक्षण एवं प्लास्टिक मुक्त भारत देश को लेकर महावीर इन्टरनेशनल केन्द्र निरन्तर प्रयासरत्त है। इसी क्रम में महावीर इन्टरनेशनल केन्द्र अपने सेवा कार्यों के पचास साल बेमिसाल में प्रवेश कर रही है, जिसे स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत शुरुआत बुधवार सुबह 8 बजे ‘कपड़े की थैली मेरी सहेली पर्यावरण जन जागरुकता रैली एवं संगोष्ठी के साथ करेगी।
यह रैली चार अलग-अलग स्थानों से रवाना होकर अंत में तेरापंथ भवन में एक संगम के रूप में समाहित होगी। जहां रैली के बाद एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम प्रभारी एडवोकेट वीर कन्हैयालाल बोथरा ने बताया कि केन्द्र के सहायक गंगाणा वीरा केन्द्र, बीकाणा वीरा केन्द्र और बीकानेर केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में होने वाली संगोष्ठी के मुख्य वक्ता स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर के पूर्व निदेशक एवं प्रोफेसर डॉ. अनिल कुमार शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार बोड़ा होंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सीओ गंगाशहर शालिनी बजाज करेंगी। इससे पूर्व जवाहर विद्यापीठ भीनासर, बोथरा स्कूल गंगाशहर, अरुणोदय स्कूल एवं हनुमान मंदिर प्राकृतिक चिकित्सालय के सामने से निर्धारित समय 8 बजे रवाना होगी और पर्यावरण संरक्षण के साथ प्लास्टिक मुक्त भारत देश का संदेश देगी।