आपणी हथाई न्यूज़, मिठाई और नमकीन की दुनिया में सौ साल से ग्राहकों को सेवा प्रदान कर रही रूपचंद मोहनलाल (रूपजी) परिवार के शहर के उपनगर गंगाशहर स्थित नोखा रोड पर तीसरे प्रतिष्ठान का शुभारंभ शनिवार 31 जुलाई को सुबह 9 बजे विधि-विधान के साथ पंडित जुगलकिशोर ओझा (पुजारी बाबा) ने किया। इस अवसर पर शहर के सामाजिक, राजनीतिक, शिक्षा सहित उद्यम और इंडस्ट्रीयल क्षेत्र से जुड़े गण्मान्यजनों ने पहुंचकर प्रतिष्ठान संचालक रूपचंद मोहनलाल परिवार को बधाई एवं शुभकामना दी।
संचालक श्रीराम अग्रवाल सुबह से लेकर शाम तक आने वाले हर प्रियजन और शुभचिंतकों का हाथ जोड़ अभिवादन कर स्वागत किया। उन्होंने बताया कि रूपचंद मोहनलाल परिवार के सेवा क्षेत्र में शताब्दी वर्ष में प्रवेश करने पर तीसरा प्रतिष्ठान आरंभ किया गया है। जहां केवल मिठाई और नमकीन ही नहीं हर प्रकार का फास्टफूड, बैकरी के सभी आइटम, केक, पेस्ट्री सहित फाइन डाइन रेस्टोरेंट की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। जहां हर प्रकार के स्वादिष्ट और शुद्व व्यंजन ग्राहकों को वाजिब दाम पर उपलब्ध रहेगा। नोखा रोड पर शुरु किए गए प्रतिष्ठान में लंच और डिनर का संपूर्ण परिवार के साथ आनन्द लिया जा सकेगा।
राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि प्रतिष्ठान के शुभारंभ के साथ ही जनता का भरपूर प्यार और सहयोग मिल रहा है। रविवार को सुबह उद्घाटन के बाद से देर शाम तक ग्राहकों का मिठाई, नमकीन, बैकरी आइटम की खरीद करने का क्रम जारी रहा। आगन्तुकों का रूपचंद मोहनलाल परिवार के नरेन्द्र अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, ऋत्विक अग्रवाल सहित परिवार की बहन-बेटियों और बहुओं ने भी भरपूर आत्मियता के साथ स्वागत अभिनंदन किया। साथ ही सभी आगन्तुकों का प्रतिष्ठान शुभारंभ अवसर पर पधारने का धन्यवाद ज्ञापित किया।