आपणी हथाई न्यूज़, द पुष्करणाज फाउण्डेशन के द्वारा आज कार्यालय में पुष्करणा दिवस के उपलक्ष्य में बैठक रखी गई जिसमें यह तय हुआ कि पुष्करणा दिवस के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन व वृक्षा रोपण किया जाएगा। पुष्करणा दिवस की पूर्व संध्या पर 16 अगस्त, 2024 को सांय 5ः30 बजे लक्ष्मीनारायण रंगा सृजन सदन नालन्दा परिसर में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। साथ ही पुष्करणा दिवस 17 अगस्त को सुबह 8ः15 बजे पुष्करणा समाज की बगेचीयों में और स्टेडीयम में वृक्षा रोपण किया जाएगा।फाउण्डेशन अध्यक्ष राजेश रंगा ने बताया कि पुष्करणा दिवस की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन में समाज की जाने माने हस्तियां कवि सम्मेलन का पाठ करेगी। जिसमें संजय आचार्य ‘वरूण’, आनन्द पुरोहित मस्ताना, गोपाल पुरोहित विप्लव व्यास, शंशाक शेखर जोशी बाबुलाल छंगाणी एवं सरल विसारद वरिष्ठ कवि भी अपना कविता पाठ करेंगे। जिसमें खेल, कला शिक्षा साहित्य संस्कृति समाजसेवा पर कविता पाठ होगा। कार्यक्रम संयोजक योगेश व्यास युवा साहित्यकार व कवि होंगे।
फाउण्डेशन के सचिव कृष्णचंद पुरोहित ने बताया कि पुष्करणा दिवस के उपलक्ष्य में 17 अगस्त को सुबह 8ः15 बजे करूणा क्लब के सहयोग से शहर की पुष्करणा समाज की बगेचीयों व अन्य मैदानों में 51 वृक्षा रोपण किया जाएगा साथ ही वृक्षारोपण करने वाले जब तक पौधा पेड़ न बन जाए उसकी देखभाल करने की शपथ दिलाई जाएगी। जिसमें वृक्षा रोपण बिलपत्र, नीम, पींपल, अशोक, कनेर, बड़ आदि वृक्षों को लगाया जाएगा। यह वृक्षा रोपण कार्यक्रम के संयोजक होगे गोपीकिशन छंगाणी। समाज की जिन बगेचियों में वृक्षारोपण होगा वह है राज रंगों की बगेची, रत्ताणी व्यासों की बगेची, ताणी व्यासों की बगेची, व्यासों की बगेची, व्यास पार्क, पुष्करणा स्टेडियम, धरणीधर, महानंद जी, आचार्य बगेची, हर्षोलाव, ओझाओं की बगेची, छंगाणीयों की बगेची, कपिलाश्रम, सियाणा भैरू पार्क, बाबा रामदेव पार्क आदि में पौधा रोपण लगाकर पर्यावरण के प्रति अलख जगाई जाएगी।
इसी क्रम में कमेटी के सदस्य गौरीशंकर व्यास, मरूधर बोहरा, नंदकिशोर रंगा, हरिनारायण आचार्य, राकेश बिस्सा, गोपीकिशन छंगाणी, श्याम सुंदर किराडू, महेश पुरोहित, उमेश पुरोहित, मोहित पुरोहित, आदित्य पुरोहित, मदनमोहन ओझा, ओम आचार्य, लालजी पुरोहित, राममुर्ती व्यास, भुवनेश पुरोहित, आशीष रंगा, कृष्णकांत पुरोहित आदि उपस्थित थे।