आपणी हथाई न्यूज, मौसम विभाग ने बीकानेर और आस पास के क्षेत्रों के लिए अगले दो दिनों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बीकानेर की कलेक्टर ने कहा कि पूरा प्रशासन भारी बारिश की आशंका को देखते हुए एकदम अलर्ट मोड पर है। नगर निगम, यूआईटी, सार्वजनिक निर्माण विभाग सभी स्टैंडिग मोड पर है।
गौरतलब है कि परसो देर रात से शुरू हुई बारिश ने बीकानेर में 30 MM की बरखा रिकॉर्ड की। खाजूवाला में 220 MM, कोलकाता में 195 MM, पूगल में 154 MM, छतरगढ़ में 40 MM बरसात रिकॉर्ड की गई। बीकानेर में हुई 30MM की बरसात से ही इंदिरा कॉलोनी के घरों में पानी भर गया और अगर बीकानेर शहर में कोलायत -खाजूवाला जितनी बरसात अगले दो दिन में हो गई तो शहर की दर्जन भर कॉलोनी -क्षेत्र में भारी जलभराव होगा और आम जन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
मनोज रतन व्यास