आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर नगर विकास न्यास ने मंगलवार सुबह करीब 5 बजे एम.एम. ग्राउंड से नत्थूसर गेट तक अतिक्रमियों के खिलाफ दूसरे दिन भी कार्यवाही की। यूआईटी तहसीलदार सनी भाम्भू,कनिष्ठ अभियंता विनीत सीलू, रामजस पूनिया, भवदीप सहित आज लगातार दूसरे दिन न्यायालय से मिले आदेश के बाद नत्थूसर गेट क्षेत्र में दुकानों के आगे से चौकियां और घरों के आगे बने रेम्प तोड़ने की कार्यवाही की गई। आपको बता दे कि कल भी ऐसी कार्यवाही कि गई थी। आज निगम दस्ता सुबह पीले पंजे और सुरक्षाकर्मियों के साथ 5 बजे पहुँचा और बारिश के बीच भी अपना काम करता रहा।
क्यों हो रही कार्यवाही ?
नत्थूसर गेट क्षेत्र में सर्वाधिक कब्जे हो रहे हैं। यहां मुख्य बाजार पर दुकानदारों ने न सिर्फ अपनी दुकानों के आगे कब्जे कर रखे हैं बल्कि कुछ दुकानदारों ने विधानसभा चुनाव से पहले पक्का निर्माण कर लिया। त्यौहारों पर यहां दुकानदार अस्थायी कब्जे और बढ़ा लेते हैं। इससे आम लोगों के चलने के लिए बिल्कुल जगह नहीं होती। इस पर नत्थुसर गेट निवासी नृसिंह लाल किराडू और नत्थानियों की सराय बारह गुवाड़ निवासी हिमांशु व्यास ने न्यायालय जिला न्यायाधीश में एक वाद दायर किया था। इस वाद पर सुनवाई करते हुए अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या पांच ने पंद्रह जुलाई तक सारे कब्जे हटाने के आदेश दिए हैं।
इनको दिए निर्देश
किराडू और व्यास ने इस मामले में शिव पुरी निवासी नत्थूसर गेट, नगर विकास न्यास, नगर निगम, जिला कलेक्टर और नया शहर थानाधिकारी के खिलाफ ये वाद दायर किया था। अब अदालत ने इनको पंद्रह जुलाई तक कब्जे हटाने के आदेश दिए हैं। इस मामले वादी की ओर से एडवोकेट प्रेमनारायण हर्ष ने वाद दायर किया।