आपणी हथाई न्यूज, देश की सबसे बड़ी मीडिया डील को आज NCLT से भी मंजूरी मिल गई है। नेशनल कम्पनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने आज वायकॉम 18 और स्टार इंडिया(डीज्नी ) के मर्जर को ग्रीन सिग्नल दे दिया है। मर्ज होने के बाद दोनों कम्पनी की साझा मार्केट वैल्यूशन 70 हजार करोड़ से भी ज्यादा की हो गई है। देश का मीडिया और एंटरटेनमेंट मार्केट लगभग सवा दो लाख करोड़ रुपए का है, जिस पर मुकेश अम्बानी की बहुत मजबूत पकड़ बन जाएगी। वायकॉम 18 कम्पनी मुकेश अम्बानी की है, नई मर्ज कम्पनी की प्रेजिडेंट नीता अम्बानी होगी और वाइस प्रेजिडेंट स्टार इण्डिया के अधिकारी उदय शंकर बनेंगे।
अम्बानी की नई मीडिया कम्पनी के पास कुल 108 से ज्यादा टीवी चैनल्स होंगे। नए मर्जर से हॉटस्टार और जियो एक साथ आ जाएंगे। मुकेश अम्बानी की टीवी के साथ ओटीटी मार्केट में भी मोनोपोली हो जाएगी, क्रिकेट मैच प्रसारण में भी नई कम्पनी मार्केट लीडर बन जाएगी। नई कम्पनी में रिलायंस का हिस्सा करीब साढ़े सोलह फीसदी और वायकॉम 18 का शेयर लगभग 47 फीसदी रहेगा। स्टार इण्डिया का शेयर लगभग 37 फीसदी होगा और करीब साढ़े सात फीसदी शेयर बोधि ट्री कम्पनी का होगा।
मनोज रतन व्यास