आपणी हथाई न्यूज, लगभग एक महीने के बाद टीम इण्डिया का नया क्रिकेट सीजन शुरू होगा, टीम इण्डिया सितंबर से अपने नए सीजन की शुरुआत करेगी। बांग्लादेश के साथ टेस्ट सीरीज के साथ टीम इण्डिया नए सत्र का आगाज करेगी। बांग्लादेश के साथ टीम इण्डिया 2 टेस्ट मैच खेलेगी,3 टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के सामने खेलने और 5 टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के साथ होने है।
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ तो घर में सीरीज है, जो अतीत के रिकॉर्ड को देखकर लगता है टीम इण्डिया ही जीतेगी। टीम इण्डिया का असली टेस्ट ऑस्ट्रेलिया टूर पर होगा, अगर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इण्डिया कंगारु टीम को तगड़ी टक्कर दे पाई तो ही अगले साल रोहित शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेल पाएगी, फाइनल से पूर्व टीम इण्डिया को कुल 10 टेस्ट खेलने है, उसमें से कम से कम 7 जीत के साथ ही फाइनल में जगह कन्फर्म हो पाएगी, उससे पहले टीम इण्डिया के पास फ़रवरी -मार्च में एक और बड़ा ICC इवेंट चैम्पियन ट्रॉफी जीतने का भी अवसर मिलेगा।
मनोज रतन व्यास