आपणी हथाई न्यूज़,देशभर सहित बीकानेर में भी कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर लोगों में उत्साह नजर आ रहा है। बीकानेर के विभिन्न क्षेत्रों में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं सहित विभिन्न झांकियां सजाई जाती है। बीकानेर के मूंधड़ा चौक स्थित पोस्ट ऑफिस के पास वाली गली में बाल गोपाल मंडल द्वारा इस वर्ष भव्य कृष्ण जन्माष्टमी सजाई जा रही है। कार्यक्रम से जुड़े कैलाश हर्ष ने बताया की 2018 से पहले यहां हर वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी सजाई जाती थी लेकिन 2018 के बाद वापस इस साल से कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा। cont…
हर्ष ने बताया की बाल गोपाल मंडल द्वारा सगाई जा रही जन्माष्टमी का मुख्य आकर्षण कैलाश पर्वत पर भगवान शिव व माता पार्वती की गणेश परिक्रमा के अलावा गिरिराज पर्वत और मथुरा जेल रहेगी इसके अलावा इस बार आयोजित कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के दौरान विभिन्न इलेक्ट्रिक खिलौने श्रद्धालुओं को रोमांचित करेंगे। आयोजकों ने आमजन से अपील की है कि बहुत ज्यादा से ज्यादा बच्चों को लेकर कार्यक्रम में शामिल हुए।cont…
आयोजन को सफल बनाने के लिए दीपक मूंधड़ा, अश्वनी पुरोहित, सुरेश व्यास, अनुराग हर्ष ,आदित्य बिस्सा, गणेश हर्ष, चंदन हर्ष अनिरुद्ध पुरोहित, प्रकाश व मनोज व्यास सहित पूरी टीम दिन रात मेहनत कर रही है।