आपणी हथाई न्यूज़,बीकानेर में सावन के बाद आने वाले भादवे में मेलों की धूम रहती है। बीकानेर से लाखों श्रद्धालु रामदेवरा, पूनरासर, कोडमदेसर आदि मंदिरों के लिए पैदल यात्रा करते हैं। पैदल यात्रियों के लिए जगह-जगह सेवा समितियां द्वारा सेवा की जाती है। बीकानेर की सत्कार सेवा समिति द्वारा भी हर वर्ष रामदेवरा पैदल जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए सेवा शिविर लगाया जाता है। सत्कार सेवा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा मिटिंग आयोजित की गई, मिटिंग में रामदेवरा पैदल यात्रिओं हेतु आठवीं बार सेवा शिविर का आयोजन कोडमदेसर फांटे से 01 कि.मि. आगे दिनांक 01.09.2024 से 04.09.2024 तक करने का निर्णय किया गया ।शिविर में पैदल यात्रियों हेतु प्राथमिक चिकित्सा, शीतल-जल, चाय, शिकंजी, नाश्ता एवं भोजन तथा व्हरने की व्यवस्था की जाएगी।
इस दौरान आलोक, रित्तिक मारोटिया, गुलजार, विजय शर्मा, अशोक, त्रिलोकचन्द, जितेन्द्र सिंह, चर्तुभूज, ओमप्रकाश, धीरज, गजेन्द्र भार्गव, युवराज, गोपाल, के पी. गीगासर, कमल, महेन्द्र, नितिन, अंकित, लक्ष्मण, सुरेन्द सुथार आदि ने अपने विचार व्यक्त किये ।