आपणी हथाई न्यूज, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए भारतीय मूल की कमला हैरिस को उनकी पार्टी डेमोक्रेटिक पार्टी से जरूरी बहुमत मिल गया है। कमला हैरिस अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने वाली पहली महिला अश्वेत उम्मीदवार बन गई है। कमला हैरिस को उनकी ही पार्टी के लगभग 2350 से ज्यादा डेलीगेट्स का समर्थन मिल गया है,जो बहुमत के आंकड़े से ज्यादा है।
कमला हैरिस की उम्मीदवारी के लिए 1अगस्त से ही वोटिंग चल रही है और यह प्रकिया 6 अगस्त तक चलेगी और उसके बाद आधिकारिक रूप से ऐलान किया जाएगा कि कमला हैरिस ही डोनाल्ड ट्रम्प के सामने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार होगी। कमला हैरिस ने जरूरी बहुमत हासिल करने के बाद कहा कि मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं और अगले हफ्ते आधिकारिक रूप से अपना नामांकन स्वीकार करूंगी।
मनोज रतन व्यास