आपणी हथाई न्यूज, गुरुवार को बीकानेर में सब जगह पानी पानी होता नजर आया । बात चाहे स्वतंत्रता दिवस पर केबिनेट मंत्री के झंडा फहराने की हो या जिला स्तरीय सम्मान समारोह की या फिर एक बार फिर आई बारिश की, कमोबेश हर जगह स्थिति पानी-पानी वाली ही रही।
सबसे पहले बात करें स्वतंत्रता दिवस की तो इस बार झंडा फहराई की रस्म केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा के हाथ में थी। लेकिन मामला तब अलग लगा जब बीकानेर पूर्व विधायक सिद्धि कुमारी और पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास इस कार्यक्रम से नदारद मिले। ऐसा भला कैसे हो सकता है कि शहर के इतने बड़े और खास कार्यक्रम में शहर के विधायक ही अनुपस्थित रहें। हालांकि इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष विजय आचार्य नजर आए, पर बीजेपी इस मामलें में पानी-पानी होती नजर आई ।
जिला प्रशासन द्वारा इस बार भी सम्मान समारोह हुआ अच्छी बात है काम करने वालों सम्मान होना भी चाहिए। इसी अच्छाई को जिला प्रशासन ने आगे बढ़ाते हुए 75 लोगों का सम्मान भी कर डाला। मगर गौर करने वाली बात ये नजर आई कि इस सम्मान समारोह में सम्मान पाने वाले अधिकतर सरकारी कर्मचारी ही नजर आए । इस सम्मान समारोह के बाद प्रशासन के लोगो से ये सवाल वाजिब है कि क्या बीकानेर में सरकारी कर्मचारीयो के सम्मान देने के चक्कर में अलग अलग क्षेत्रों में काम कर रहे आम नागरिक की इस सूची में ज़रूरत नही लगी या वो इस बार कम हकदार लगे ? कोई प्रशासन से पूछने वाला हो तो शायद सम्मान की स्थिति और अधिक साफ नजर आए। फिलहाल इस मामलें में प्रसाशन पानी-पानी होता नजर आया।
गुरुवार को एक बार बारिश आई बारिश से लोगों के चेहरे पर सावन महीने में दिखने वाली चमक फिर नजर आई । शहर और आस पास के गांवों में हुई अच्छी बारिश के बाद प्रसाशन के सुरक्षा और बेहतर इंतजामों के दावे पानी के साथ साथ ही बहते नजर आए। शहर के लगभग हर इलाके मुरलीधर कॉलोनी से सुर्दशना नगर के इलाके हो या सूरसागर, रेलवे स्टेशन सब जगह पानी भराव की मौजूदगी ने प्रशासन के इंतजामो को उड़ा दिया। आलम ये नजर आया कि बारिश के बाद उफान से सीवर लाइन के चेम्बर तक हट गए,शहर के नालों नालियों की स्थिति और बदतर थी। सड़कों के गड्डों ने इस स्थिति को और भी बदसूरत बना दिया। इस सबके चलते बारिश के बाद पूरा शहर पानी-पानी होता नजर आया।
गिरीश कुमार श्रीमाली