आपणी हथाई न्यूज़, रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 03 जोड़ी रेलसेवाओं में थर्ड एसी के स्थान पर साधारण श्रेणी डिब्बे लगाये जा रहे है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-
1. गाडी संख्या 16312/16311, कोचुवेली-श्रीगंगानगर-कोचुवेली रेलसेवा कोचुवेली से दिनांक 07.12.24 से एवं श्रीगंगानगर से दिनांक 10.12.24 से 01 थर्ड एसी के स्थान पर 01 साधारण श्रेणी डिब्बे की बढोतरी की जा रही है।
इस परिवर्तन के पश्चात् इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 03 थर्ड एसी इकोनोमी, 06 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पेट्रीकार व 02 पॉवरकार डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होगे।
2. गाडी संख्या 22674/22673, मन्नारगुडी-भगत की कोठी-मन्नारगुडी रेलसेवा मन्नारगुडी से दिनांक 09.12.24 से एवं भगत की कोठी से दिनांक 12.12.24 से 02 थर्ड एसी के स्थान पर 02 साधारण श्रेणी डिब्बे की बढोतरी की जा रही है।
इस परिवर्तन के पश्चात् इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 07 थर्ड एसी, 07 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी व 02 पॉवरकार डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होगे।
3. गाडी संख्या 22663/22664, चैन्नई-जोधपुर-चैन्नई रेलसेवा चैन्नई से दिनांक 07.12.24 से एवं जोधपुर से दिनांक 10.12.24 से 02 थर्ड एसी के स्थान पर 02 साधारण श्रेणी डिब्बे की बढोतरी की जा रही है।
इस परिवर्तन के पश्चात् इस रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 09 थर्ड एसी, 06 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बे सहित कुल 22 डिब्बे होगे।