आपणी हथाई न्यूज,हाल ही में हुए एलडीसी पेपर के बारे में सोशल मीडिया पर काफी शिकायतें देखने को मिल रही है। पेपर देकर आए युवाओं का कहना है कि पेपर काफी हार्ड था, कई परीक्षा देकर आए युवाओं का आरोप है कि LDC का पेपर आउट ऑफ सिलेब्स था और अब इन सभी आरोपों पर कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने अपनी राय रखी है।
आलोक राज का कहना है किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में 40 से 50 फीसदी पेपर का साधारण होना या मीडियम होना नॉर्मल है, बाकी का मुश्किल होना भी आम सी बात है। अध्यक्ष का कहना है कि जिसको भी पेपर मुश्किल लगा उनको मनन करना चाहिए और मेहनत करनी चाहिए।
आलोक राज ने कहा कि महत्वपूर्ण यह है कि पेपर देने वाले इम्पोर्टेन्ट की जगह डिटेल को रटे। विषयों को समझकर पुराने पेपर्स को हल करने की कोशिश करें।
मनोज रतन व्यास