आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान के चुरू जिलें के आबकारी अधिकारी कार्यालय में साढ़े चार करोड़ की राशि घपले का मामला सामने आया है। इस मामलें के बाद करोड़ो रुपये के गबन की आशंका बन गई है।अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार अप्रैल माह से जुलाई तक 20 लाइसेंसियों के खाते में साढ़े 4 करोड़ से अधिक की राशि एडजस्टमेंट के नाम पर जमा की गई।जिससे लाइसेंसियों ने देसी मदिरा का उठाव कर लिया । आश्चर्य वाली बात यह है कि जिन आदेशों के आधार पर लाइसेंसियों के खाते में यह राशि जमा की गई दरअसल वे आदेश कभी जारी ही नहीं हुए। फर्जी आदेशों के आधार पर सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी कर यह राशि लाइसेंसियों के खाते में ट्रांसफर कर दी गई।
जिला आबकारी अधिकारी लक्ष्मी नारायण के लॉगिन आईडी से यह सब काम हुआ। अब विभाग को आशंका है कि इस मामले में आबकारी अधिकारी या उनके किसी अधीनस्थ कर्मचारियों की इस मामले में मिली भगत रही है । प्रथम दृष्टय विभाग ने गड़बड़ी मानते हुए इस मामले में राजगढ़ सर्किल के कर्मचारी अजय कुमार पुनिया को निलंबित कर दिया हैं।
कैसे हुआ खुलासा
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब आबकारी मुख्यालय ने 14 अगस्त को सभी जिला आबकारी अधिकारियों को एक पत्र लिखा, पत्र में वित्त वर्ष 2024 25 में विभागीय सिस्टम में दर्ज समायोजन आदेशों और उनकी राशि को लेकर जानकारी मांगी गई सभी कार्यालय द्वारा भेजे गए रिकॉर्ड में पता चला कि केवल चूरू के 77 आदेश ऐसे थे जो विभाग ने जारी ही नहीं किए थे।