आपणी हथाई न्यूज,राजस्थान में दिन हो रही बारिश के चलते कई जिलों की स्थिति गड़बड़ा गई है वहीं कई जिलों में बाढ़ जैसे हालत भी बन गए हैं इस स्थिति के बीच प्रदेश के मुखिया कम भजनलाल ने अधिकारियों को त्वरित राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं वही जिले के जिलाधिकारीयो ने राजधानी जयपुर समेत राजस्थान के कुछ जिलों में मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के चलते सवाई माधोपुर, करौली, भरतपुर, दौसा जिलों के जिलाधिकारियों ने सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में सोमवार को छुट्टी का ऐलान किया है। वही राजस्थान के कानोता बांध में 6 दोस्त नहाने गए जिनमे 5 की डूबने से मौत हो गईं हैं एक को सकुशल बचा लिया गया हैं । प्रदेश में हो रही इस बारिश में अब तक कुल 14 मौत होने की खबरे सामने आ रही है।