आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान लोक आयोग ने RAS 2023 की मुख्य परीक्षा एक महीने पहले सम्पन्न करवाई थी।फिलहाल आयोग द्वारा उत्तर पुस्तिकाओ की स्कैनिंग की जा रही है। 66 हजार से अधिक आंसर शीट्स की जाँच फिलहाल चल रही है।
आयोग के सूत्र बता रहें है इस प्रकिया में कम से कम तीन माह का समय लगेगा। मेंस के रिजल्ट के बाद इंटरव्यू की प्रकिया शुरू होगी, इस हिसाब से RAS 2023 का फाइनल रिजल्ट साल के अंत में या नए साल की शुरुआत में आ सकता है। इस बीच नई RAS भर्ती को लेकर भी सुगबुगाहट तेज हो गई है।
RPSC से जुड़े सूत्र यह संकेत दे रहें है कि नई RAS भर्ती RAS 2024 का नोटिफिकेशन अगले 30 दिनों के भीतर आ सकता है, नई RAS भर्ती में 700 से लेकर 1000 पद हो सकते है। अगर सितम्बर अंत तक नई RAS भर्ती का नोटिफिकेशन आता है तो दिसम्बर अंत तक RAS 2024 का प्रीलिम्स का पेपर भी होने की पूर्ण संभावना है।
मनोज रतन व्यास