आपणी हथाई न्यूज, अगले साल पाकिस्तान में प्रस्तावित आईसीसी इवेंट चैम्पियन ट्रॉफी में भारत के जाने के आसार अब और कम हो गए है। हाल ही में हुई आईसीसी की सालाना जनरल मीटिंग में अगले साल की चैम्पियन ट्रॉफी के बजट को तय किया गया। आईसीसी ने चैम्पियन ट्रॉफी के लिए 544 करोड़ रुपए का बजट तय किया है, ये बजट उस हिसाब से तय किया गया है कि अगर भारत पाकिस्तान की जगह हाई ब्रिड मॉडल पर चैम्पियन ट्रॉफी में भाग ले,भारत का क्रिकेट बोर्ड पहले ही टीम इंडिया को पाकिस्तान न भेजनें की बात कह चुका है।
अब ICC ने बजट ही हाइब्रिड मॉडल के हिसाब से तय किया है तो यह लगभग तय है कि भारत की टीम अगले साल पाकिस्तान नहीं जाएगी और टीम इंडिया के मैच श्रीलंका या दुबई में हो सकते है। गौरतलब है कि ICC की सालना बैठक में BCCI के सचिव जय शाह भी शामिल हुए थे और लगता है कि जय शाह ने ICC को टीम इण्डिया के चैंपियन ट्रॉफी में भाग लेने के लिए हाइब्रिड मॉडल के लिए मना लिया है, तभी तो बजट में बढ़ोतरी की गई है। अगले साल होने वाले चैम्पियन ट्रॉफी में दुनिया की टॉप आठ टीम भाग लेंगी।
मनोज रतन व्यास