आपणी हथाई न्यूज, आज फिर से 5 अगस्त है और 5 अगस्त का मोदी सरकार का करीबी नाता रहा है।
जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाना या फिर राम मंदिर निर्माण कार्य, दोनों ऐतिहासिक कार्य 5 अगस्त को ही मोदी सरकार ने किए थे और आज फिर मोदी सरकार 5 अगस्त को संसद में एक नया बिल ला सकती है। नया बिल वक्फ बोर्ड की ताकत को नियंत्रण में लाने के लिए हो सकता है, मोदी केबिनेट ने 2 अगस्त को ही वक्फ एक्ट में 40 संशोधन करने की मंजूरी दे दी है।
वक्फ बोर्ड देश की कोई भी जमीन पर अपना मालिकाना हक बता सकता है और ऐसा करने पर जमीन मालिक को साबित करना होता है कि यह जमीन उसी की है। मोदी सरकार वक्फ बोर्ड में महिलाओ की भी हिस्सेदारी बढ़ाना चाहती है। देश के ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने मोदी सरकार के प्रस्तावित कानून का विरोध करना शुरू कर दिया है। सनद रहें भारत में सबसे ज्यादा जमीन रेलवे और सेना के बाद वक्फ बोर्ड के पास ही है।
मनोज रतन व्यास