आपणी हथाई न्यूज़,आज सुबह 5:30 बजे प्रदेश की राजधानी जयपुर में जमकर बारिश हुई आज जयपुर में 133 मिमी बारिश दर्ज की गई है।मौसम विभाग के अनुसार जयपुर, जयपुरशहर, दौसा, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां झुंझुनू चूरू, सीकर, अजमेर, नागौर जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन / मध्यम से तेज वर्षा/ तेज सतही हवा (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ आगामी 3 घंटे में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।
वही अलवर, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, करौली, भीलवाड़ा, • धौलपुर, पाली, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिलों में कही कहीं परतेज सतही हवा (20-30 KMPH) मेघगर्जन / वज्रपात के साथ आगामी 3 घंटे में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।