आपणी हथाई न्यूज़,मौसम विभाग के अनुसार मपी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र आज तीव्र होकर डिप्रेशन के रूप में उ.प. मध्य प्रदेश तथा पूर्वी राजस्थान के ऊपर अवस्थित है। इसके आगामी 2-3 दिनों में लगभग पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ने तथा और तीव्र होकर डीप डिप्रेशन बनने की प्रबल संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार डिप्रेशन के प्रभाव से राज्य के दक्षिणी व पूर्वी भागों में आगामी 2-3 दिन भारी से अधिक भारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश की प्रबल संभावना है।तंत्र के प्रभाव से 25-27 अगस्त के दौरान अनेक स्थानों पर मेघगर्जन के साथ बारिश होने की प्रबल संभवना है। जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर व जोधपुर संभाग (दक्षिणी राजस्थान) के कुछ भागों में 25 से 27 अगस्त के दौरान भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार 25 अगस्त को कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों में तथा 26 अगस्त को उदयपुर, जोधपुर संभाग के दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। भारी बारिश की गतिविधियों में 28 अगस्त से कमी होने की प्रबल संभावना है।
मौसम विभाग ने आज डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, सिरोही, उदयपुर जिलों के लिए रेड अलर्ट वही झालावाड़, बारों, बूंदी, कोटा, टोंक, सवाई माधोपुर, जालौर, भीलवाड़ा, अजमेर, राजसमंद, पाली, चित्तौड़गढ़, बाड़मेर के लिए ऑरेंज तथा जोधपुर, नागौर व जयपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।