आपणी हथाई न्यूज़,आज एक परिसंचरण तंत्र हरियाणा व आसपास के क्षेत्र के ऊपर तथा एक अन्य परिसंचरण पूर्वी भारत के ऊपर बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन गंगानगर, पिलानी से होकर गुजर रही है व सक्रिय है।
मौसम विभाग के अनुसार,आज 7 अगस्त भरतपुर, जयपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में मध्यम से तेज बारिश होने तथा कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। आज झुंझुनू, सीकर, चुरु, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा व जयपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी व एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है। जोधपुर संभाग में आज से ही भारी बारिश की गतिविधियों में कमी रहेगी वहीं बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार,पूर्वी राजस्थान के अनेक स्थानों पर मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश का दौरा आगामी 5-7 दिन जारी रहने की प्रबल संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश भी दर्ज होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार,पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 9 से 13 अगस्त पुनः मानसून सक्रिय होने तथा अनेक स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है।