आपणी हथाई न्यूज़,मौसम विभाग के अनुसर आंध्र प्रदेश, उड़ीसा तट पर बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र आज तीव्र होकर वेल मार्क लोप्रेशर में तब्दील हो गया है। इसके आगामी 36 घंटे में WNW दिशा में आगे बढ़ने तथा तीव्र होकर डिप्रेशन बनने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसर आज जयपुर, भरतपुर, बीकानेर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है।पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, भरतपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी 48 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 1 सितंबर से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसर पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में कल से आगामी 2-3 दिन बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा 3 सितंबर से बारिश की गतिविधियों में पुनः बढ़ोतरी होने की संभावना है।