आपणी हथाई न्यूज़, बीते दिनों प्रदेश में झमाझम बारिश के बाद अब बारिश का दौर लगभग थमा हुआ है।मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य में कहीं-कहीं पर हल्के से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है। अलवर जिले में कहीं कहीं भारी से अतिभारी वर्षा दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश बानसूर (अलवर) में 127 mm व पश्चिमी राजस्थान के राजगढ़, चूरू में 10 mm बारिश दर्ज की गई है।पिछले 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री संगरिया (हनुमानगढ़ ) तथा सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 29.0 डिग्री बीकानेर में दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के लिए जयपुर, भरतपुर, अलवर धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर दौसा, बारां, कोटा टोंक, बूंदी, झालावाड़ भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, झुंझुनू, चूरू, सीकर, जिलों में कही कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना व्यक्त करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।