आपणी हथाई न्यूज,अरुणोदय विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय अरुणोदय मार्ग गंगाशहर में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाज सेवी श्री महावीर रांका ने सरस्वती माता डॉ. राधाकृष्णन के तेल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया।
साला संचालक अभिषेक आचार्य ने बताया कि इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट कार्य तथा समर्पित भाव से शिक्षा के प्रति अपना जीवन समर्पित करने वाले 65 शिक्षकगणों का सम्मान किया गया। सम्मान की इस श्रृंखला में डूंगर कॉलेज के प्राचार्य श्री राजेंद्र पुरोहित, शिक्षाविद् किशोर सिंह राजपुरोहित, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित मूक बधिर विषय की शिक्षिका सुनीता बत्ता, शिक्षाविद् हिंदी विशेषज्ञ राजेन्द्र श्रीमाली, निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समर्पित सृजन संस्थान के संचालक शिक्षाविद् अक्खाराम चौधरी, योग शिक्षिका दमयंती सुथार, संगीत गुरु अनुज सर, नाट्यशास्त्र के शिक्षक भरत सर व आमिर सर, हनुमान छींपा, एंकर शिक्षक विनय हर्ष, आशीष ओझा, घनश्याम सर, व विभिन्न विषयाध्यापकों सहित अरूणोदय विद्या मंदिर, श्री जी आईकाॅन इंग्लिश स्कूल एवं राष्ट्रोदय इंस्टीट्यूट के 65 अध्यापकगणों का शाला परिवार की ओर से एक प्रतीक चिह्न, शाॅल, माल्यार्पण द्वारा मुख्य अतिथि समाजसेवी महावीर रांका, शाला संचालक अभिषेक आचार्य, प्रधानाचार्या मंजू सुरोलिया, बुलाकी गिरी, श्याम निर्मोही, श्रीजी आईकाॅन इंग्लिश स्कूल की प्रधानाचार्या सुमन विश्नोई के विशेष सानिध्य में सम्मान किया गया।
इस अवसर पर शाला के समस्त अध्यापकगण व विद्यार्थीगण की विशेष उपस्थिति रही। समारोह का समापन अध्यापकगणों ने विद्यार्थियों के साथ डाॅ राधाकृष्णन के तेल चित्र के समक्ष केक काटकर किया। समारोह का सफल संचालन विनय हर्ष ने किया।