आआपणी हथाई न्यूज़,बीकानेर के नाल एयरफोर्स का एक जवान लापता हो गया है। जानकारी के अनुसार एयरफोर्स का जवान बीते सोमवार से लापता है। एयरफोर्स जवान के लापता होने के बाद जवान की नाल थाने में गुणसूद की दर्ज कराई गई है। इस संबंध में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर सभी थानों को सूचना भेज दी है।
जानकारी के अनुसार एयरफोर्स में तैनात जवान 28 वर्षीय सौरभ राजपूत सोमवार की शाम को बाइक से एयरफोर्स स्टेशन से निकला इसके बाद अब तक वह कहीं नहीं मिला है और एयरपोर्ट जवान का मोबाइल भी लगातार स्विच ऑफ आ रहा है। एयर फोर्स जवान सौरभ केकड़ी जिले के पिपलाज गांव का रहने वाला है वहां भी पता करने पर वह नहीं मिला इसके बाद जवान की गुमशुदगी दर्ज कराई गई। अगर किसी को या जवान दिखाई दे या उसके बारे में कोई जानकारी हो तो 0151 2886725 व 9413173002 नंबर पर पुलिस को सूचना दे।