आपणी हथाई न्यूज़, बीकानेर (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र विधायक जेठानंद व्यास की पहल पर विधायक सेवा केंद्र तथा रोजगार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को एमएम ग्राउंड पर आयोजित होने वाले रोजगार और करियर मेले की तैयारियां परवान पर हैं। मेला स्थल पर स्टाल्स बनाने सहित अन्य कार्यों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शनिवार को मेले के प्रचार-प्रचार के लिए दो ई-रिक्शा विधायक सेवा केंद्र से रवाना हुए। वहीं देर शाम जस्सूसर गेट के अंदर पंजीकरण शिविर लगाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं की भागीदारी रही। मेला प्रातः 10 बजे से शुरू होगा। शनिवार तक इसके लिए 3 हजार 435 युवाओं ने पंजीकरण करवा लिया है। रविवार के साथ सोमवार को मेला स्थल पर भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। ई-रिक्शा रवानगी के दौरान नगर निगम के उप महापौर राजेंद्र पंवार, जेपी व्यास, गोपाल आचार्य, विप्र फाउंडेशन के भंवर पुरोहित, पार्षद अनूप गहलोत, प्रतीक स्वामी, पूर्व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी कमल किशोर व्यास, दुर्गा शंकर व्यास, रमेश स्वामी, बेनीसार मोहल्ला विकास समिति अध्यक्ष वासुदेव थानवी, नरेंद्र आचार्य, योगेश सुथार, ओम प्रकाश कुमावत, अनादि पारीक, आनंद व्यास, अमित व्यास, अशोक व्यास, नवरत्न सेवग, रमेश स्वामी, प्रेम गहलोत और गणेश आचार्य आदि मौजूद रहे। ई-रिक्शा दो दिनों तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार करते हुए युवाओं को भागीदारी के लिए प्रेरित करेंगे।
जस्सूसर गेट पर बड़ी संख्या में पहुंचे युवा
विधायक सेवा केंद्र द्वारा जस्सूसर गेट के अंदर आयोजित पंजीकरण शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं की भागीदारी रही। शिविर प्रभारी अनादि पारीक ने बताया कि शिविर के दौरान 300 से अधिक युवाओं ने क्यूआर कोड के माध्यम से पंजीकरण किया। इसमें युवतियां भी बड़ी संख्या में शामिल रहीं। इस दौरान संपत पारीक, सावन पारीक, हेमंत पारीक, चंदन, कपिल, प्रतीक, राजू पारीक, दुर्गाशंकर व्यास, पंकज, केशव, अश्विनी, किशन, हैप्पी, ऋषि पारीक, धर्मेश चौधरी, अमित व्यास, प्रकाश, पुनीत, अशोक मारू, निशा, ज्योति, उषा, सपना, धीरज, रेणु तावनिया, गोपी, रंजू और विनीत ने टोलियां बनाकर आसपास के क्षेत्रों में डोर टू डोर संपर्क किया। शनिवार को ही किसी भी कॉलेज में भी पंजीकरण सिविल आयोजित किया गया।