आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर के स्थानीय निवासियों को अगले साल की गर्मियों में जल की ज्यादा किल्लत नहीं होगी क्योंकि बीछवाल में बन रहा जलाशय और फ़िल्टर प्लांट मार्च 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा।
राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री और बीकानेर पश्चिम के पूर्व विधायक डॉ बी डी कल्ला ने बीकानेर की पानी की कमी को पूरा करने के लिए साल 2052 तक के लिए 892 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट मंजूर करवाया था।
इस प्रोजेक्ट का पहला फेज़ 2035 में पूरा होना है और दूसरे फेज़ का काम 2052 तक पूर्ण होना है। पीएचईडी विभाग का कहना है कि बीछवाल का जलाशय फ़रवरी -मार्च 2025 तक तैयार हो जाएगा। बीछवाल में दो जलाशय पहले से है, नया बन रहा तीसरा होगा। नहरबंदी के दौरान पानी की कटौती की फिर जरूरत नहीं होगी।
ज्यादा फायदा बीछवाल जलाशय से जुड़े क्षेत्रो को ही होगा लेकिन आपातकाल में यहाँ से शोभासर जलाशय को भी पानी दिया जा सकता है क्योंकि अब तक शोभासर जलाशय तैयार नहीं हुआ है।
सनद रहे पिछले वर्ष इंदिरा गांधी नहर की मरम्मत का काम नहीं हुआ था, अब अगले साल तो होगा, फिर नहर बंदी भी होगी। ऐसी स्थिति में बीकानेर की पानी की सप्लाई एक दिन छोड़कर की जाती है। अब अगर बीछवाल का एक अतिरिक्त जलाशय मार्च तक ऑपरेशनल हो जाता है तो गर्मियों में बीकानेर के लोगों को पानी की उतनी दिक्कत नहीं रहेगी और नहर बंदी का भी कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ेगा।
मनोज रतन व्यास