आपणी हथाई न्यूज़,बीकानेर में संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम अस्पताल में किसी मरीज को जब आपात रक्त की आवश्यकता होती है तो बीकाणा ब्लड सेवा समिति के कार्यकर्ता मरीजों की जान बचाने के लिए रक्तदान करने के लिए तत्पर रहते हैं। बीकाणा ब्लड सेवा समिति के ब्लड डोनर देर रात भी किसी मरीज को ब्लड की आवश्यकता होने पर तत्काल अस्पताल पहुंचकर ब्लड डोनेट करते हैं।
कल देर रात अनूपगढ से आए मरीज कैलाश 43 वर्ष को आपात दो युनिट ब्लड की आवश्यकता पड़ी पर उस मरीज के साथ ब्लड देने वाला कोई नहीं था तो मरीज़ के पुत्र ने समिति के उपाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह (गज्जू बन्ना) से सम्पर्क किया। गज्जू बन्ना ने समिति के अध्यक्ष दीपक सारस्वत को बताया और समिति के नियमित डोनर भाई लोकेश और भाई रणदीप को आपात रक्तदान की आवश्यकता बताई तो दोनों डोनर महज 10 मिनट में रात्रि 12 बजे के बाद भी पीबीएम ब्लड बैंक में पहुँच कर रक्तदान कर मरीज़ की मदद की ।
बीकानेर ब्लड सेवा समिति के संस्थापक रवि व्यास पारीक ने समिति के रक्तदाता भाई लोकेश और भाई रणदीप की सेवा, समर्पण और जज़्बे को सहराते हुए उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा की आधी रात को रक्तदान करने के लिए उनका व समिति के अध्यक्ष दीपक सारस्वत एवं उपाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह जी (गज्जू बन्ना) का मानव सेवा करके मरीज़ की जान बचाने के लिए आभार और साथ ही ऐसे काम करने से अन्य लोगों को भी सेवा करने की प्रेरणा मिलती है।