आपणी हथाई न्यूज, UAE की राजधानी अबु धाबी में बॉलीवुड और साऊथ फ़िल्म इंडस्ट्री का मजमा तीन दिन तक लगा रहा। कल समाप्त हुए तीन दिवसीय आईफा वीकेण्ड में साऊथ की सभी रीजनल भाषाओ की फिल्मों और हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री की फिल्मों और कलाकारों को सम्मानित किया गया।
अभिनेता शाहरुख़ खान को फ़िल्म “जवान ” के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड दिया गया। रानी मुखर्जी को मिसेज़ चटर्जी बनाम नार्वे के लिए बेस्ट अभिनेत्री का ख़िताब दिया गया। सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का अवार्ड रणबीर कपूर की “एनीमल ” को दिया गया। बेस्ट डायरेक्टर की आईफा ट्रॉफी फ़िल्म 12th फेल के लिए विधु विनोद चोपड़ा को मिली। बॉबी देओल को बेस्ट नेगेटिव रोल (एनीमल ) के लिए आईफा अवार्ड मिला। सर्वश्रेष्ठ गायिका शिल्पा राव (जवान ) और बेस्ट गायक भूपिंदर बब्बल (एनीमल ) को चुना गया।
अवार्ड नाईट का संचालन शाहरुख़ खान, विक्की कौशल और करण जौहर ने किया। हेमामालिनी और चिरंजीवी को आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन इंडियन सिनेमा का अवार्ड दिया गया। ऐश्वर्या राय बच्चन को तमिल फ़िल्म PS-2 के लिए बेस्ट अभिनेत्री का अवार्ड दिया गया।
आईफा नाईट में जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडे,शाहिद कपूर,कृति सैनन आदि कई स्टार्स ने परफॉर्मेंस दी, लेकिन आईफा की महफ़िल लूट ली 70 वर्षीय वेटरन अभिनेत्री रेखा ने, रेखा के डांस अदाओं ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
मनोज रतन व्यास