आपणी हथाई न्यूज़,श्रीमद् भागवत प्रवचन पीयूष समिति तथा श्री लक्ष्मी नाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति के संयुक्त तत्वावधान श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर के सामने श्री गणेश मंदिर के पास टिनशेड परिसर में दिनांक 26 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक होने वाली “श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ” के पोस्टर का विमोचन आज स्वामी विमर्शानन्द गिरी जी महाराज, अधिष्ठाता, लालेश्वर महादेव मंदिर, शिव बाड़ी ने किया।
इस अवसर पर स्वामी जी ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा में भगवान के जीवन का दर्शन है। श्रीमद् भागवत का जो भी श्रवण करता है उसका चित्त शुद्ध हो जाता है। उन्होंने श्रीमद् भागवत कथा हेतु शुभकामनाएं दी।
समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि इस अवसर पर आयोजन समिति के पंडित विजय शंकर व्यास, श्री मुन्ना महाराज, श्री भगवान अग्रवाल,शिव प्रकाश सोनी,शिव कुशवाहा,हरी प्रकाश सोनी, शशि मोहन दरगड़,मुकेश जोशी, प्रकाश वीर सोनी,हेमन्त शर्मा, कैलाश छीम्पा,मगन सोनी चंद्रेश अग्रवाल,प्रभुदयाल सोनी,तथा अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।
मुन्ना महाराज ने बताया कि दिनांक 26 सितंबर को होने वाली “कलश यात्रा”हेतु महिलाओं में अपार उत्साह है। श्री गणेश जी मंदिर के पास स्थित कथा स्थल- टिनशेड परिसर में कथा के आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है।