आपणी हथाई न्यूज़,बीकानेर में कोडमदेसर मेले को लेकर भैरव भक्तों में खासा उत्साह है। बीकानेर से लगभग 25 किलोमीटर दूर कोडमदेसर भैरव मंदिर में हर वर्ष दो दिवसीय मेला भरता है जिसमें हजारों श्रद्धालु पैदल कोडमदेसर भैरव मंदिर जाते हैं। कोडमदेसर पैदल जाने वाले पद यात्रियों की सेवा के लिए जगह-जगह सेवा शिविर लगते हैं। ऐसा ही एक सेवा शिविर टोगड़ मस्त मंडल भी है जिनके द्वारा पिछले 13 वर्षों से कोडमदेसर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए नाल रोड पर स्याऊ बाबा के सामने सेवा शिविर लगाया जाता है हैं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी टोगड़ मस्त मंडल द्वारा श्रद्धालुओं के लिए सेवा शिविर लगाया गया है।
टोगड़ मस्त मंडल द्वारा स्याऊ बाबा मंदिर के सामने लगाए गए सेवा शिविर में श्रद्धालुओं के लिए केसर युक्त चाय गर्म पकौड़ी और ठंडे पानी की व्यवस्था की गई है। बीकानेर से कोडमदेसर जाने वाले पदयात्री और दर्शनार्थियों के लिए भैरव जी की पूजा कर सेवा शिविर प्रारंभ कर दिया गया है।