आपणी हथाई न्यूज, उत्तराखंड की धामी सरकार ने प्रदेश की पुलिस को और हाई टेक करने का मन बना लिया है। अब उत्तराखंड यातायात पुलिस कर्मी आपको हार्ले डेविडसन और BMW कम्पनी की बाइक की सवारी करते नजर आएंगे।
इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए पहले चरण में विभाग 8 बाइक की खरीद करेगा। इसके लिए प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है। इसका कुल बजट एक करोड़ 68 लाख रुपये रखा गया है।
यातायात विभाग निदेशक ने मीडिया को बताया की उत्तराखंड पुलिस अब संसाधनों में इजाफा कर रही है। सड़कों पर स्टंट करने वालों के पास महंगी बाइक होती है इसलिए उनका पीछा आम बाइक से नही किया जाता है। इसके लिए हमें भी अब हाई टेक संसाधनों से लैस होना पड़ेगा। सड़कों पर सिग्नल तोड़कर भागने वालों के खिलाफ भी ये यातायात पुलिसकर्मी कार्रवाई करेंगे। वही इन बाइक सवार पुलिसकर्मीयों की ड्यूटी ऐसे स्थानों को चिन्हित कर लगाई जाएगी जहां सड़क दुर्घटनाएं अधिक होती है।