आपणी हथाई न्यूज, शनिवार की दोपहर 3 बजे पराजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कैबिनेट की एक अहम बैठक करने जा रहे है। हालांकि पूर्व में यह बैठक दो बार अलग अलग कारणों के चलते स्थगित हो चुकी है।
आज होने वाली इस बैठक से जहां प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को तबादलों से बैन हटने की आशा है वही इस कैबिनेट बैठक में ग्रेड पे बढ़ोतरी,खनन नीति और हीलिंग इन पॉलिसी पर भी ऐलान हो सकता है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में इनवेस्टमेंट समिट को लेकर भी चर्चा होगी। वही बैठक में सौर ऊर्जा उत्पादन को लेकर जमीनों के आवंटन और सोलर प्रोजेक्ट लगाने को लेकर कुछ कम्पनियों को जमीन आवंटन के निर्णय पर भी चर्चा होगी।
गौरतलब है कि मंत्रालयिक कर्मचारी लंबे समय से ग्रेड पे में बढ़ोतरी की मांग कर रहे है जिसे आज की बैठक में मंजूरी दी जा सकती है। वही गत फरवरी में भजनलाल सरकार ने 10 दिन के लिए तबादलों से बैन हटाया था लेकिन उस समय भी शिक्षा विभाग में तबादले नही किये गए थे। ऐसे में अब सरकारी शिक्षक तबादलों से रोक हटने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। माना जा रहा है कि तबादलों पर प्रतिबंध हटाने को लेकर आज बड़ा फैसला लिया जा सकता हैं।