आपणी हथाई न्यूज,आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना को विधायल दल की बैठक में नेता चुन लिया गया है। अरिवंद केजरीवाल ने पार्टी विधायक दल की बैठक में अपने उत्तराधिकारी के रूप में उनके नाम का प्रस्ताव रखा, जिस पर सर्वसम्मित से मुहर लग गई। फिलहाल आतिशी पार्टी के साथ-साथ सरकार का भी एक प्रमुख चेहरा हैं और उनके पास वित्त, शिक्षा और पीडब्ल्यूडी सहित कई विभाग हैं।
तीसरी बार महिला को कमान
यह तीसरा मौका है जब दिल्ली की कमान किसी महिला को सौंपी जा रहा है। सबसे पहले दिवंगत सुषमा स्वराज दिल्ली की मुख्यमंत्री बनी थीं। हालांकि यह कार्यकाल केवल 52 दिन का रहा। उसके बाद 15 साल दिल्ली स्वर्गीय शीला दीक्षित के पास सत्ता रही। अब आतिशी को यह जिम्मेदारी मिली है।
कौन है आतिशी मार्लेना
आतिशी के राजनीतिक करियर की बात करें तो वह पहली बार 2020 में कालकाजी विधानसभा से जीतकर विधायक बनीं। उन्होंने बीजेपी के धर्मवार सिंह को हराया था। आठ जून, 1981 को आतिशी का जन्म एक पंजाबी राजपूत परिवार में हुआ। उनके पिता दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रहे हैं। आतिशी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ी हैं। अन्ना आंदोलन का हिस्सा रहीं आतिशी ने जुलाई 2015 से 17 अप्रैल 2018 तक तत्कालीन शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के सलाहकार के तौर पर काम किया है। 2013 के विधानसभा चुनाव के दौरान वह पार्टी का घोषणापत्र तैयार करने वाली मसौदा समिति की प्रमुख सदस्य रह चुकी है। वह पार्टी प्रवक्ता की भी जिम्मेदारी निभा चुकी हैं। पिछले साल जब सिसोदिया को शराब घोटाले में जेल जाना पड़ा तो उनकी जगह आतिशी को शिक्षा मंत्री बनाया गया। तेज तर्रार आतिशी ने धीरे-धीरे केजरीवाल का भरोसा जीता और दिल्ली की ऐसी मंत्री बन गई जिसके पास सबसे ज्यादा मंत्रालय हैं।