आपणी हथाई न्यूज, बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है, चुनाव से पूर्व ही बिहार के दो बड़े सियासी चेहरों नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की टेंशन प्रशांत किशोर ने बढ़ा दी है। चुनावी रणनीतिकार रहें प्रशांत किशोर का सामजिक संगठन जन सुराज आगामी 2 अक्टूबर को राजनीतिक दल में तब्दील होने जा रहा है। प्रशांत किशोर अपने राजनीतिक दल की स्क्रिप्ट पिछले चार साल से लिख रहें है। किशोर पिछले चार सालों से बिहार के दौरे पर लगातार जा रहें है।
हाल के दिनों में प्रशांत किशोर के सामजिक सम्मेलनों में उमड़ी भीड़ ने जेडीयू, आरजेडी और बीजेपी की चिंताएं बढ़ा दी है। प्रशांत किशोर का कहना है कि उनका मुख्य मुकाबला अगले साल के विधानसभा चुनाव के लिए NDA है, लोकसभा चुनाव के रिजल्ट बताते है कि RJD तो रेस में ही कही नहीं है। प्रशांत किशोर बिहार में हर इतवार को एक बड़ा सम्मेलन कर रहें है। हाल ही में प्रशांत किशोर ने मुस्लिमों और महिलाओ के दो अलग अलग बड़े कार्यक्रम किए, दोनों कार्यक्रमो में भारी भीड़ उमड़ी।
मुस्लिम सम्मेलन में किशोर ने कहा कि उनकी पार्टी मुसलमानो की आबादी के अनुपात के हिसाब से बिहार में 40 सीटों पर मुस्लिम केंडिडेट उतारेगी, महिला सम्मेलन में भी किशोर ने टिकट वितरण में महिलाओ को प्राथमिकता देने की बात कही।बिहार में मुस्लिम वोट RJD का कोर वोट माना जाता रहा है और महिला वोट नीतीश कुमार का माना जाता रहा है। PK( प्रशांत किशोर ) नीतीश के M वोट और तेजस्वी के M वोट में सेंध लगाने की पूरी कोशिश कर रहें है।ध्यान रहें अतीत में प्रशांत किशोर नरेंद्र मोदी, ममता बनर्जी, नीतीश कुमार, राहुल गांधी जैसे बड़े नताओं और पार्टियों के लिए चुनावी रणनीतिकार की भूमिका निभा चुके है।
मनोज रतन व्यास