आपणी हथाई न्यूज़,रेलवे अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 12 जोडी रेलसेवाओं में विभिन्न श्रेणी के डिब्बो की स्थाई बढोतरी की जा रही है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार:-
1. गाडी संख्या 12065/12066, अजमेर-दिल्ली सराय-अजमेर रेलसेवा दिनांक 01.10.24 से 02 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बो की स्थाई बढोतरी की जा रही है।
इस परिवर्तन के पश्चात् इस रेलसेवा में 01 वातानुकूलित कुर्सीयान, 16 द्वितीय कुर्सीयान, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 19 डिब्बे होगे।
2. गाडी संख्या 22987/22988, अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर रेलसेवा दिनांक 01.10.24 से 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढोतरी की जा रही है।
इस परिवर्तन के पश्चात् इस रेलसेवा में 02 थर्ड एसी, 02 वातानुकूलित कुर्सीयान, 10 द्वितीय कुर्सीयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बे होगे।
3. गाडी संख्या 19608/19607, मदार-कोलकाता-मदार एक्सप्रेस में मदार से दिनांक 07.10.24 से एवं कोलकाता से दिनांक 10.10.24 से 01 थर्ड एसी इकोनामी व 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की स्थाई बढोतरी की गई है।
इस परिवर्तन के पश्चात् इस रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 03 थर्ड एसी इकोनोमी, 05 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 21 डिब्बे होगे।
4. गाडी संख्या 19613/19612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से दिनांक 02.10.24 से तथा अमृतसर से दिनांक 03.10.24 से 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढोतरी की जा रही है।
इस परिवर्तन के पश्चात् इस रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 01 थर्ड एसी इकोनोमी, 07 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 19 डिब्बे होगे।
5. गाडी संख्या 19611/19614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से दिनांक 03.10.24 से तथा अमृतसर से दिनांक 04.10.24 से 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढोतरी की जा रही है।
इस परिवर्तन के पश्चात् इस रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 01 थर्ड एसी इकोनोमी, 07 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 19 डिब्बे होगे।
6. गाडी संख्या 19601/19602, उदयपुर-न्यू जलपाईगुडी-उदयपुर रेलसेवा में उदयपुर से दिनांक 05.10.24 से तथा न्यू जलपाईगुडी से दिनांक 07.10.24 से 01 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढोतरी की जा रही है।
इस परिवर्तन के पश्चात् इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 03 थर्ड एसी इकोनोमी, 05 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होगे।
7. गाडी संख्या 20971/20972, उदयपुर-शालीमार-उदयपुर रेलसेवा में उदयपुर से दिनांक 05.10.24 से तथा शालीमार से दिनांक 06.10.24 से 01 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढोतरी की जा रही है।
इस परिवर्तन के पश्चात् इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 03 थर्ड एसी इकोनोमी, 05 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होगे।
8. गाडी संख्या 12991/12992, उदयपुर-जयपुर-उदयपुर रेलसेवा में दिनांक 01.10.24 से 01 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढोतरी की जा रही है।
इस परिवर्तन के पश्चात् इस रेलसेवा में 01 थर्ड एसी, 01 थर्ड एसी इकोनोमी, 03 वातानुकूलित कुर्सीयान, 08 द्वितीय कुर्सीयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 19 डिब्बे होगे।
9. गाडी संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार रेलसेवा में हिसार से दिनांक 02.10.24 से तथा कोयम्बटूर से दिनांक 05.10.24 से 01 सैकण्ड एसी व 01 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बो की स्थाई बढोतरी की जा रही है।
इस परिवर्तन के पश्चात् इस रेलसेवा में 01 फर्स्ट एसी, 05 सैकण्ड एसी, 13 थर्ड एसी, 01 पेट्रीकार व 02 पॉवरकार डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होगे।
10. गाडी संख्या 19701/19702, जयपुर-दिल्ली कैट-जयपुर रेलसेवा में जयपुर से दिनांक 01.10.24 से तथा दिल्ली कैंट से दिनांक 03.10.24 से 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढोतरी की जा रही है।
इस परिवर्तन के पश्चात् इस रेलसेवा में 01 फर्स्ट एसी, 01 सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 04 द्वितीय शयनयान, 05 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 18 डिब्बे होगे।
11. गाडी संख्या 20409/20410, दिल्ली कैंट-बठिण्डा-दिल्ली कैंट रेलसेवा में दिनांक 02.10.24 से 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढोतरी की जा रही है।
इस परिवर्तन के पश्चात् इस रेलसेवा में 01 फर्स्ट एसी, 01 सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 04 द्वितीय शयनयान, 05 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 18 डिब्बे होगे।
12. गाडी संख्या 14806/14805, बाडमेर-यशवन्तपुर-बाडमेर रेलसेवा में बाडमेर से दिनांक 03.10.24 से एवं यशवन्तपुर से दिनांक 07.10.24 से 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढोतरी की जा रही है।
इस परिवर्तन के पश्चात् इस रेलसेवा में 01 फर्स्ट एसी, 03 सैकण्ड एसी, 13 थर्ड एसी, 01 पेट्रीकार व 02 पॉवरकार डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बे होगे।