आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान की भजन लाल सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है, फेरबदल में राजस्थान सरकार ने चर्चित IAS जोड़ी टीना डाबी और उनके पति प्रदीप गवांडे को बड़ी जिम्मेदारी दी है। टीना डाबी को राजस्थान सरकार ने बाड़मेर का जिला कलेक्टर बनाया है वही उनके पति प्रदीप गवांडे को जालौर का जिला कलेक्टर बनाया गया है।
टीना इससे पूर्व जैसलमेर जिले की कलेक्टर रह चुकी है।मातृत्व अवकाश के बाद टीना डाबी को उनकी मांग के अनुसार नॉन फील्ड पोस्टिंग जयपुर में मिली थी, अब पुनः टीना बाड़मेर की कलेक्टर बन चुकी है। टीना डाबी 2016 बैच की UPSC टॉपर है, टीना की पहली शादी और तलाक मीडिया में खूब चर्चा में रहा था। अब टीना और उनके पति प्रदीप पर मेहरबान होकर भजन लाल सरकार ने दोनों को दो जिलों की कमान सौंप दी है।
मनोज रतन व्यास