आपणी हथाई न्यूज, प्रदेश की भजनलाल सरकार में बुलडोजर वाली कार्यवाही अब से कुछ दिन पहले तक जारी थी । भारत पाक सीमा पर बसे जिलें गंगानगर में अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन पुलिस के हाथों किया गया है। बुलडोजर की इस कार्यवाही कुल 22 तस्करों के घर पर आफत आ गई वही कइयों की संपति सीज के भी आदेश थे।
जिन तस्करों के घर बुलडोजर की कार्यवाही हुई है इनमें अधिकांशतः पाकिस्तान से आने वाली हेरोइन की सप्लाई करते थे। कुछ दिन पहले ये कार्रवाई एक साथ कि गई,जिसे जिलें के एसपी गौरव यादव के निर्देशन में अंजाम दिया गया।
हालांकि हाल ही में उत्तर प्रदेश जमीयत उलेमा ए हिन्द की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट के बुलडोजर कार्यवाही पर रोक लगा दी थी। इसके बाद जस्टिस बीआर गवई ने आदेश में लिखवाया कि सड़कों,गलियों फुटपाथ या सार्वजनिक स्थानों पर किये गए अवैध निर्माण को समुचित प्रक्रिया म साथ तोड़ने की छूट होगी।
इन 22 तस्करों पर हुई कार्यवाही