आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान लोक आयोग ने RAS 2024 का नोटिफिकेशन जारी करने के बाद कल RAS 2024 परीक्षा का विस्तृत सिलेबस भी जारी कर दिया है।RAS प्रीलिम्स परीक्षा के लिए जिसमें सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे, पेपर 3 घंटे का होगा और 150 प्रश्न पेपर में आएंगे, अधिकतम अंक 200 होंगे। गलत उत्तर देने पर एक तिहाई अंक काटा जाएगा
प्रीलिम्स के सिलेबस में राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति,साहित्य, परम्परा, विरासत के साथ भारत का इतिहास,विश्व और भारत का भूगोल,राजस्थान का भूगोल,भारतीय संविधान,राजनीतिक व्यवस्था और शासन प्रणाली,राजस्थान की राजनीतिक और प्रशासनिक व्यवस्था,आर्थिक अवधारणा और भारतीय अर्थव्यवस्था,राजस्थान की अर्थव्यवस्था,विज्ञान और सूचना -संचार,तार्किक और मानसिक योग्यता,करेंट अफेयर्स शामिल है। RAS 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कल 19 सितंबर से 18 अक्टूबर 2024 के बीच किए जा सकते है। RPSC ने RAS परीक्षा के लिए कुल 733 पदो के लिए आवेदन मांगे है, प्रीलिम्स का पेपर 2 फ़रवरी 2025 को आयोजित होगा।
मनोज रतन व्यास